महराजगंज : विकास खण्ड मिठौरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने सिंदूरिया थाने पर लिखित शिक़ायत पत्र देकर भागाटार टोला अमतहाँ निवाशी करुणेश उर्फ राहुल पुत्र सेतभान पर कार्यालय में घुसकर सरकारी कागजात फाड़ने, गाली गुप्ता देने व हाथापाई करने का लगाया आरोप.

सिंदूरिया थाने पर दी गई शिकायत पत्र के प्रतिलिपि

लिखित पत्र के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि हम विकास खण्ड मिठौरा में तैनात है. हम प्रतिदिन की भांति अपने कार्यालय में बैठे थे इसी दौरान भागाटार टोला अमतहाँ निवाशी करुणेश उर्फ राहुल पुत्र सेतभान गाली-गुप्ता देते हुए कार्यालय में आया व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची की मांगा.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : शहर के नामी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहित चार पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज

सूची मिलते ही राहुल ने सरकारी कागज़ात समेत भागाटार ग्रामसभा की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता सूची को फाड़ दिया. अभद्रता करते हुए जब राहुल को रोकने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति आग बबूला होकर हमारा कॉलर पकड़ते हुए हाथापाई करने लगा. हाथापाई करता देख कार्यालय में बैठे लोग व दूसरे कमरे में बैठे लोग दौड़ते हुए आए और बीच – बचाव किया.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पकड़े गए दरोगा जी, जानें इनका क्या हुआ

ग्राम पंचायत अधिकारी ने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति हमेशा से ही विकास खण्ड के अंदर हमारे कार्यालय में आकर सरकारी काम काज में दखल देता है तथा सरकारी कार्यो में बाधा उतपन्न करता है.

सूत्रों के मुताबिक भागाटार टोला अमतहाँ निवाशी करुणेश उर्फ राहुल पुत्र सेतभान ग्रामसभा के वर्तमान ग्रामप्रधान का प्रतिद्वंद्वी है जो हमेशा से ही ग्रामप्रधान को प्रताड़ित करता रहता है. यहाँ तक कि जब ग्रामप्रधान कोई विकास कार्य ग्रामसभा में करा रहे होते है तब उक्त व्यक्ति रात के अंधेरे में जाकर उस कार्यों में बाधा डालता है तथा ग्रामप्रधान को अगले दिन प्रताड़ित करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : जनता जनार्दन के साथ ही सीएम का आशीर्वाद लेने पहुँचे बीजेपी के प्रबल दावेदार काशीनाथ सिंह

सूत्रों ने यह भी बताया की अभी हाल ही ग्रामप्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्यो में उक्त व्यक्ति व इसके गुर्गों ने कार्य मे बाधा डाला व ग्रामप्रधान के विरुद्ध गलत – गलत आपत्तियां करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा जिससे वर्तमान ग्रामप्रधान अपने परिवार समेत काफी परेशान हुए.

ये भी पढ़ें : Exclusive On Uptv : जबरिया रिटायर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का धमाकेदार इंटरव्यू, जानिए इन्होंने क्यों बनाई अपनी पार्टी

ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आया है जिसका सर्वे करने हम एक दिन पूर्व भागाटार ग्रामसभा व टोला अमतहाँ में गए थे जहाँ सभी पात्र व अपात्र व्यक्ति की जाँच की गई जिसमें उक्त व्यक्ति करुणेश उर्फ राहुल के परिवार के चार सदस्यों का नाम था जिसमें राहुल के परिवार के चार सदस्यों का नाम था जबकि मौके पर उक्त चारो लोगो का पक्का मकान देखा गया व इन्हें अपात्र घोषित किया गया. जिससे बौखलाए उक्त व्यक्ति ने हमें समाज के बीच अपमानित करने के लिए हमें गाली – गुप्ता दिया है तथा हाथापाई किया है.

ऐसे में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिंदूरिया में लिखित शिकायती पत्र दिया गया है.

You missed

error: Content is protected !!