महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन,ग्राम पंचायतो में मनरेगा के तहत विभिन्न प्रकार की विकास कार्यो/ योजनाओं, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, ब्यक्तिगत शौचालय,कन्या सुमंगला,आयुष्मान कार्ड, मत्स्यपालन, उद्यान,श्रम रोजगार सहित अन्य विकास सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गयी.
ये भी पढें- Maharajganj: जिले की इन विभागों की सैर कर लीजिए वरना भटकना पड़ेगा!
ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यो की ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले भूगतान में जी एस टी कटौती अवश्य किये जाय, इसके लिए सी0ए0हायर ऐप लोड करने का निर्देश दिया जिसमें सभी प्रकार की भुगतान व जीएसटी कठौती का आप्सन दिया हुआ है और भुगतान की प्रक्रिया भी आसान है। ब्यापार कर अधिकारी ने बताया है कि ठेकेदारों द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की भूगतान की जीएसटी कटौती बिना ही भुगतान किया जा रहा है.
ये भी पढें- Maharajganj: शहर से सुंदर हुए अब गाँव, नजारा ऐसा कि आँखे चकाचौंध रह जाए
जल निगम अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन में शासन की नीतियों के तहत 30 ओभर पानी टैक को हैण्डोभर किया जा चुका है और कार्य भी प्रगति पर है। कन्या सुमंगला योजना में 682 फार्म विभिन्न ब्लाको द्वारा सत्यापन नही हुआ है जिसमें सबसे अधिक 161 धानी और 80 घुघुली,लक्ष्मीपुर द्वारा स्तर से सत्यापित नही हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बीडीओ व एबीएसए को निर्देश दिया गया कि यथा शीघ्र सत्यापन कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये जाये, जिससे आगे की कार्यवाही पूर्ण हो सके.
ये भी पढें- महराजगंज: जिले में यह अवैध कारोबार कर सैकड़ो ने बदली अपनी किस्मत, चंद दिनों में बनाई 10 गुनी सम्पति
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला प्रोवेशन अधिकारी, ब्यापार कर सहित सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत व ब्लाक स्तरीय प्रोग्रामिंग कर्मचारी उपस्थित रहे.