महराजगंज/पनियरा संवाददाता: राजेश यादव खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए । कभी भी जीत व हार की भावना नही रखनी चाहिए हमेशा अच्छे प्रदर्शन का लक्ष्य होना चाहिए. ये बातें जनपद स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अपर उप जिलाधिकारी व प्रसाशक पनियरा मदन मोहन वर्मा ने पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जब आपका लक्ष्य अच्छे प्रदर्शन का होगा तो जीत होनी तय है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पनियरा के नवागत ईओ देवेन्द्र मणि ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है सभी छात्र / छत्राओ को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए । खेल को हमेशा अनुसाशन में रह कर खेलना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी जब अनुसाशन का पालन करेगा तो पक्का है उसका प्रदर्शन अच्छा होगा जब प्रदर्शन अच्छा होगा तो जीत भी मिलनी पक्की है ।
ये भी पढ़ें- Maharajganj: जनता का चालान पर चालान, वही गलती साहब की भी उनपर मेहरबान?
खो – खो प्रतियोगिता कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बडौदा पनियरा ब्रांच मैनेजर प्राची श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल उठाने में समाज के हर जागरूक ब्यक्ति को सहयोग करना चाहिए । उन्होंने सरकार की मंशा की सराहना करते हुए कहा जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता पनियरा में होना यह आप सब का सौभाग्य है.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: इस जिले में यह अवैध कारोबार कर सैकड़ो ने बदली अपनी किस्मत, चंद दिनों में बनाई 10 गुनी सम्पति
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । छत्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया गया । अपर उप जिलाधिकारी / प्रसाशक पनियरा मदन मोहन वर्मा , एओ पनियरा देवेन्द्र मणि , बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मैनेजर पनियरा प्राची श्रीवास्तव को विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां व प्रधानाचार्य आफताब आलम खां द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
जनपद स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में उदघाटन मैच राजकीय इंटर कालेज पनियरा व पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय के बीच खेला गया ।
उक्त प्रतियोगिता में आधा दर्जन विद्यालयों की टीमो ने प्रतिभाग किया । ब्यायाम शिक्षक वीरन प्रसाद , जलालुद्दीन अंसारी व रामनरायन सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई तो स्कोरर की भूमिका सुनील गुप्ता , अमरीश वर्मा व दिग्विजय सिंह द्वरा किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजेश भारती व रामललित ने संयुक्त रूप से किया । टाइम कीपर की भूमिका प्रवक्ता गणित मोहम्मद सैफ खां ने निभाया.इस दौरान राजकीय इंटर कालेज पनियरा के प्रधानाचार्य डॉ रामाज्ञा प्रसाद , रमाशंकर सिंह , नईम अंसारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।