शिक्षा जगत: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब अक्टूबर में आयोजित जाएगी। बता दें कि इस परिक्षा में सम्मिलित होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया है। अब इन सभी अभ्यर्थियों को कुछ दिन और इतंजार करना पड़ेगा।
दरअसल, 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया गया है। अब पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार व रविवार) को आयोजित की जाएगी।
UPSSSC की ओर से 6 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- महराजगंज सेना की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी ख़बर
आपको बता दें कि इस साल रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पीईटी में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों में क्लर्क, ग्रुप सी के पद व लेखपाल समेत विभिन्न पदों होने वाली भर्तियों के लिए पीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य माने जाते हैं।