Report: Uptv Desk
By: Arun Kumar
महराजगंज: केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को महराजगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में नौतनवा, फरेंदा, सिसवा तथा सदर क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याएं मंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं।
जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं में मुख्य रूप से भूमि पर कब्जा, सड़क निर्माण, भूमि रूपांतरण, सीमांकन, जल निकासी, जल भराव, नाला निर्माण, अतिक्रमण, आपसी विवाद, जल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क मरम्मत और रोजगार से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। यदि समाधान में लापरवाही या देरी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसकी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।
ये भी पढ़ें: टॉपर अभिषेक मद्धेशिया का सम्मान, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बढ़ाया हौसला
उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिन बाद समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी और समाधान की प्रगति की जांच की जाएगी। मंत्री ने यह विश्वास जताया कि अधिकारी जनहित में कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।