महराजगंज : जनपद के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर में The Hope Classes के छात्रों ने बेहद ही कम खर्च में AI रोबोट बनाया है. छात्रों के द्वारा रोबोट के बनाये जाने के बाद से ही जनपद समेत मंडल भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जहां एक तरफ सभी सुविधाओं से लैस बड़े-बड़े संस्थाओं व इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर निखारते हैं तो वही ग्रामीण परिवेश के जनपद महराजगंज के गरीब छात्रों ने महज ₹2000 की खर्च में AI रोबोट बनाया है.
यह रोबोट छात्रों को उनके शिक्षा में काफी मददगार साबित हो रहा है इसके अलावा छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना काल जैसी महामारी में जहां लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से परहेज करते थे इस दृश्य को देखते हुए AI रोबोट को बनाया गया है जो कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी लोगों की मदद करेगा.
वही छात्रों ने आगे बताया कि इस AI रोबोट में बेहतर से बेहतर सुधार कर रोबोट में कैमरा लगाकर देश की सुरक्षा के लिए मदद ली जा सकेगी.
The Hope Classes के डायरेक्टर्स ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्रों के अंदर तरह – तरह की प्रतिभाएं छिपी हुई है. जिसे देखते हुए छात्रों को पढ़ाने के साथ – साथ उन्हें प्रयोगात्मक की तरफ भी अग्रसर किया जाता है जिससे उनकी प्रतिभाएं निखारी जाती है. छात्रों के प्रतिभा का ही नतीजा है जो छात्रों ने AI रोबोट को बनाया है.
AI रोबोट बनाने के बाद से ही क्षेत्र में कोचिंग सेंटर और छात्रों की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है.
यह AI रोबोट ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) पहले छात्रों के सवालों को सुनता – समझता है उसके बाद छात्रों के सवालों का सही और सटीक जवाब देता है जिससे छात्रों के शिक्षा में विशेष मदद मिल रही है