महराजगंज : जिले में अवैध पैथालॉजी लैब की भरमार है, जो गरीब मरीज़ो से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने में कोई कोर – कसर नही छोड़ते है। वही इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन अवैध पैथालॉजी लैब पे छापेमारी के साथ बड़ी करीवाई करने के लिए कमर कस ली है, जल्द ही इन लैबो पर बड़ी कार्यवाई होगी।

गौरतलब यह है कि स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के नाक के नीचे जिला मुख्यालय पर ही बड़ी संख्या में अवैध पैथालॉजी लैब संचालित हो रहे है।

वही जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने करीब आधा दर्जन से अधिक पैथालॉजी लैब संचालित हो रहे है। इन पैथालॉजी लैब में आधे से ज्यादा लैब अवैध व स्वास्थ्य विभाग की मानक के विपरीत तरीके से धड़ल्ले से संचालित किए जाते है लेकिन स्वास्थ्य विभाग आँखे मुंद कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। 

वही जिला संयुक्त चिकित्सालय के सटे ही एक पैथालॉजी लैब संचालित हो रहा है जो अपने लैब के नाम अंकित हुए बोर्ड/बैनर को उल्टा करके पैथालॉजी छिपाकर चलाया जा रहा है। 

वही सूत्र यह बताते है कि उक्त पैथालॉजी लैब का नाम “आदर्श पैथालॉजी” बताया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष ही समाप्त हो चुका है जो विभाग को आंख में धूल झोंक धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।

सूत्र यह भी बताते है कि उक्त पैथालॉजी लैब के संचालक प्रतिदिन दिन के उजाले व रात के अँधेरे में जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज़ कराने आए मरीज़ो से जाँच कराने के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई लूटते है, साथ ही एक मोटी रकम कमीशन के तौर पर जिला अस्पताल के गिने – चुने नामी डॉक्टरों को भुगतान करते है।

1: अब बड़ा सवाल यह है कि यदि यह पैथालॉजी वैध व स्वास्थ्य विभाग के सभी मानकों को पूर्ण करते हुए संचालित हो रहा है तो आखिर किस कारण पैथालॉजी का बोर्ड/बैनर उल्टा कर लैब संचालित किया जा रहा है। 

2: क्या इस पैथालॉजी लैब पर MPCC, फायर विभाग व कूड़ा प्रबंधन समिति के सभी मानकों को पूरा करता है।

3: क्या इस पैथालॉजी लैब में प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की निगरानी में जाँच रिपोर्ट जाँच किए जाते है।

4: क्या इस पैथालॉजी लैब में MBBS/MD पैथोलॉजिस्ट की निगरानी में लैब के सभी जाँच रिपोर्ट जाँच किए जाते है।

वही इस संदर्भ में जिले के डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी प्राइवेट अस्पताल डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि बीते सोमवार से अवैध व बिना लाइसेंस के पैथालॉजी लैबो की जाँच पड़ताल शुरू की गई है। जिला मुख्यालय पर विभाग की आंख में धूल झोंक बिना लाइसेंस व मानक के विपरीत चलाए जा रहे निजी पैथालॉजी लैब को चिन्हित कर जल्द ही बड़ी कार्यवाई की जाएगी।

You missed

error: Content is protected !!