महराजगंज : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनपद के समस्त केंद्र प्रभारियों से गेहूं खरीद पर समीक्षा की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दो केंद्र प्रभारियों को निलंबित करने का आदेश देते हुए करीब चार दर्ज़न केंद्र प्रभारियों ने कारण बताओ नोटिस की मांग की.

ये भी पढ़ें : आग का तांडव: चार बच्चियों समेत कुल पाँच की मौत, CM योगी ने शोकाकुल परिवार को राहत देने की घोषणा की

जानकारी के मुताबिक जनपद के तेज – तर्रार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनपद के सभी केंद्र प्रभारियों के साथ गेहूं खरीद पर समीक्षा की. इस दौरान गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर धरैची केसौली के केन्द्र प्रभारी सुरेंद्र बहादुर सिंह व दुबौली के केंद्र प्रभारी नरसिंह मौर्य को जिलाधिकारी ने निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के करीब 44 केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया वही बाकी केंद्र प्रभारियों को सख़्त निर्देश दी गई.

ये भी पढ़ें :पूर्व मंत्री प्रतिनिधि के भतीजे का निधन, स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात थे सतेंद्र

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /जिला खरीद अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ जिला प्रबंधक यूपीएसएस उपस्थित रहे.

You missed

error: Content is protected !!