महराजगंज: बीते दिन पुलिस लाइन के समीप मुंडेरा कलां में स्थित विजय फिलिंग स्टेशन पर दोपहर 01 बजे लग्जरी गाड़ी स्कोर्पियो S11 में 510 रुपये का डीजल भरने की जगह सेल्समैन ने पानी भर दिया।
पेट्रोल पंप संचालक की लापरवाही के कारण ग्राहक की लग्जरी गाड़ी स्टार्ट होते ही बन्द पड़ गई। इसके साथ ही गाड़ी के मीटर में पानी का सिग्नल दिखाने लगा। पानी का सिग्नल देख पीड़ित वाहन स्वामी अंकित व उसके साथियों ने पेट्रोल पंप मालिक से शिकायत की और गाड़ी महिंद्रा एजेंसी में बनवाने की बात कही।
जिस पर पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा लोकल मिस्त्री से गाड़ी बनवाने की बात कही गई।
गाड़ी के मीटर मे लाल घेरे में दिख रहा पानी का सिग्नल
वही आज पीड़ितों ने डीएसओ एपी0 सिंह से शिकायत कर विजय फिलिंग स्टेशन की जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। वही आगे शिकायतकर्ताओं ने बताया ने वाहन स्वामी के गाड़ियों के साथ कई गाड़ियों में पानी भर दिया गया था।
वही उन सभी वाहन स्वामियों को पैरोल पंप मालिक के द्वारा लोकल मिस्त्री से मरम्मत कराकर रवाना कर दिया गया।
वही पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि सारी खामियां दुरुस्त कर ली गई है, बारिश की वजह से पानी की समस्या सामने आई थी।
Uptv से बात करते हुए डीएसओ एपी0 सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर जाँच कराई जा रही है।