By: AroonKumar

महराजगंज: होली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है। साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है।

प्रशासन ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं और लोगों से आपसी भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य खुशियां बांटना और समाज में एकता और समरसता को मजबूत करना है।

ये भी पढ़ें: #Maharajganj : ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति! सलीम की किस्मत चमकी, जानिए संघर्ष से सफलता तक की कहानी

होली और रमज़ान के अवसर पर आबादी क्षेत्र में DM, SP ने किया फ़्लैग मार्च

होली और रमज़ान के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड में है और जिले भर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं, महराजगंज पुलिस विभाग भी सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

इंडो नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी

इसके अलावा इंडो – नेपाल सीमा क्षेत्रो में पुलिस व तथा एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए है साथ ही संदिग्धों की सक्रियता से जाँच की जा रही है.

You missed

error: Content is protected !!