महराजगंज : सोहगीबरवा वन्य जीव अभ्यारण में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच सागौन के दर्जनों कीमती बोटा के साथ दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार किए गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ बीती देर रात सोहगीबरवा वन्य जीव अभ्यारण के पकड़ी रेंज के जगपुर द्वितीय आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र से सागौन के पेड़ काटकर बोटा बनाकर तस्कर पिकअप UP 57 / AT / 6569 पर तस्करी कर ले जा रहे थे.

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारियों समेत वन कर्मियों ने पिकअप का पीछा करते हुए लगभग चार राउंड फायरिंग की, फायरिंग के बाद नंदन गांव के पास से पिकअप सहित दो अंतर्जनपदीय वन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : विवेचना में लापरवाही करना एक उपनिरीक्षक को पड़ा महंगा, कड़े तेवर के साथ एसपी ने किया निलंबित

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कुशीनगर जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र उद्धव छपरा निवासी देवीलाल पुत्र पारस जयसवाल व दूसरा अभियुक्त हनुमानगंज थानाक्षेत्र के दरगाहुली दमन पट्टी निवाशी कलामुद्दीन पुत्र मुकर के रूप में हुई.

वही गिरफ्तार करने वाले टीम में वन सुरक्षा अधिकारी मोहन कुमार सिंह, राजेश यादव व अनिल शुक्ल समेत आधा दर्जन वन कर्मी मौजूद रहें.

You missed

error: Content is protected !!