हम आपके लिए एक खास डॉक्युमेंट्री तैयार किए हैं जिससे कि आपको भटकना ना पड़े, हमारी इस ख़बर में पढ़ें वीडियो में देखें कौन अधिकारी किस कार्यालय में बैठता है.

महराजगंज बस स्टॉप से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय में जिले के सभी आलाधिकारियों का कार्यालय हैं जहाँ वो अपने नियत समय से मिलते हैं.

ये भी पढें- महराजगंज: जिले में यह अवैध कारोबार कर सैकड़ो ने बदली अपनी किस्मत, चंद दिनों में बनाई 10 गुनी सम्पति
जिला मुख्यालय (District Headquarter) में प्रवेश करते ही आपको जिला महिला अस्पताल (women hospital) मिलेगा, यह 100 शैया अस्पताल है. इसके आगे आपको राम मनोहर लोहिया पार्क मिलेगा जहाँ बच्चों को खेलने और सुबह शाम टहलने का शानदार प्रबंध है.
जिला अधिकारी (District magistrate office) कार्यालय में सुबह 10 बजे से 12 तक डीएम जनता से मिलते हैं, इसी भवन में आगे आपको अपर जिलाधिकारी का कार्यालय मिलेगा, इसके सटे ही कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम सदर का कार्यकाल हैं. इसी भवन के ऊपर एनआईसी , खाद्य एवं रसद विभाग और डूडा विभाग है जहां सम्बन्धित अधिकारी बैठेते हैं.

ये भी पढें- Maharajganj: जनता का चालान पर चालान, वही गलती साहब की भी उनपर मेहरबान?

पुलिस अधीक्षक (sp office) कार्यालय में एसपी एएसपी सदर सीओ और पुलिस विभाग के विभाग जैसे, साइबर सेल, मीडिया सेल, सर्विसलान्स सेल और जनता के लिए सहयोगी काउंटर भी है.

मुख्यालय परिसर के मध्य में विकास भवन है जहाँ मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, युवा क्रीड़ा अधिकारी, मत्स्य पालन अधिकारी, पशु अधिकारी, परियोजना अधिकारी, ग्रामोद्योग अधिकारी जैसे तमाम अधिकारी गाँवो से लेकर शहरों के विकास की रूप रेखा तैयार करते है।

ये भी पढें- महराजगंज: श्याम मंदिर पहुँची मुस्लिम महिलाओं का एक समूह, पूछा क्या मैं अंदर जा सकती हूँ?

विकास भवन (Cdo office) के सामने ही वन विभाग कार्यालय है जहाँ वन प्रभागीय अधिकारी बैठते है। यह वन संपदा को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने का कार्य करते है।

मुख्यालय परिसर के अंतिम छोर पर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय है (District court) जहाँ जिला जज, अधिवक्तागण बैठते हैं, यहाँ वाद विवादों से सम्बंधित न्यायिक कार्य किया जाता है।

उपभोक्ता फोरम कार्यालय में ग्राहकों की किसी कम्पनी या व्यावसायिक उद्यम से सम्बंधित वाद विवाद के न्यायिक कार्य किये जाते है।

जिला मुख्यालय परिसर में एआरटीओ (A.R.T.O office) कार्यालय स्थित है। इस परिवहन विभाग कार्यालय में निजी, सरकारी और व्यवसायिक वाहनों के कागजात व ड्राविंग लाइसेंस से सम्बंधित कार्य किये जाते है।

इस मुख्यालय परिसर में कई और भी भवन है जैसे बेशिक शिक्षा कार्यालय, महिला थाना, आयकर विभाग, सैनिक कल्याण भवन इत्यादि है और अन्य कई विभागों के भवन निर्माणधीन है।

You missed

error: Content is protected !!