केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और अभियान में अब पँख लगने लगे हैं, जागरूक जनप्रतिनिधियों व मेहनतकश अधिकारियों के सहयोग से गाँव-गाँव को सँवारा जा रहा है.
ये भी पढें- Maharajganj: जनता का चालान पर चालान, वही गलती साहब की भी उनपर मेहरबान?
महराजगंज: जिलाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार के अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देशन में जिले के विकास को तेजी से रफ्तार मिली है.इसका एक नजारा घुघुली ब्लाक के ग्राम बसन्तपुर में देखने को मिला है, यहाँ गाँव की विकास देख हर कोई दंग रह जाएगा ऐसा लगता है मानो यहाँ हर कोई गाँव को शहर बनाने में लगा है. साफ-सफाई, शौचालय, सड़क- नाली सभी एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
ये भी पढें- महराजगंज: जिले में यह अवैध कारोबार कर सैकड़ो ने बदली अपनी किस्मत, चंद दिनों में बनाई 10 गुनी सम्पति
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बसंतपुर में बने मनरेगा पार्क को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया है. यह वीडियो देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह किसी गाँव में बना पार्क है.
ग्रामीण-जन को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण मिल सके इसकेलिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामपंचायतों में #मनरेगा योजनांतर्गत #मनरेगा_पार्क के निर्माण कराए जा रहे हैं। विकासखंड घुघली की ग्राम पंचायत बसंतपुर में निर्मित मनरेगा पार्क की संक्षिप्त विडियो क्लिप @ChiefSecyUP @CMOfficeUP @UpRuralDev pic.twitter.com/nPWDcPZf0E
— CDO Maharajganj (@CdoMaharajganj) August 25, 2022
शहरों के नगर पालिका या नगर पंचायतों के मुकाबले इस गाँव की हर विकास कार्य खास है इसमें ग्राम प्रधान की जागरूकता, उनकी रुचि, अपने गाँव और ग्रामीणों के हित में उनका प्रेम-सदभावना और समर्पण नजर आ रहा है. यहाँ की ग्राम प्रधान हैं श्रीमती अनामिका सिंह.
जिले में नवाचारी पहल अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों जैसे ग्राम पंचायतों में #मनरेगा पार्क/स्टेडियम का निर्माण आदि कार्य कराए जा रहे हैं इसी क्रम में घुघली ब्लाक की ग्राम पंचायत बसन्तपुर के मनरेगा पार्क की कुछ विडियो.. @DmMaharajganj @ChiefSecyUP @CMOfficeUP @UpRuralDev @mopr_goi pic.twitter.com/J2Ge3tXTde
— CDO Maharajganj (@CdoMaharajganj) April 19, 2022
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शासन के मंशा अनुरूप मनरेगा पार्क अमृत सरोवर जैसे अन्य सभी विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं और जागरूक जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गाँव को स्वच्छ सुंदर बनाया जा रहा है.