Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने सामने होने वाली हैं। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान 28 अगस्त को आमने सामने होंगे। इस हाई वोल्टेज मैच में दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाच चोट को लेकर बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाद जसप्रीत बुमराह पहले ही बाहर हो चुके थे। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीनशाह अफरीदी भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
शाहीन शाह अफरीदी के मैच से बाहर होने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछर हो गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा तमाम तरह के मीम्स शेयर किया जा रहा है। इनमें से कुछ मीम्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
https://twitter.com/HASHMIHOONMEIN/status/1562368447878557704
https://twitter.com/HASHMIHOONMEIN/status/1562368447878557704
https://twitter.com/RahultiwariMrj/status/1561198559583543297
भारत का पलड़ा भारी
बता दें कि साल 1984 से एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है, तब से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान का मैच 15वीं बार होने जा रहा है। इससे पहले एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 14 बार आमने सामने आ चुकी हैं। इसमें से आठ मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और पांच मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हो गया था।