रॉयल एनफील्ड”बुलेट” चलाने वाले शौकीन पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. बुलेट समय के हिसाब से और चालकों के शौक बरकरार रखने के लिए हाई टेक टेक्नोलॉजी प्रयोग करता रहता है.
ये भी पढ़ें-नए उप राष्ट्रपति चुने गए श्री जगदीप धनखड़, संक्षेप में जाने धनखड़ जी की जीवनी और संघर्षों को
बुलेट की शो रूम आपके जनपद महराजगंज में भी है जहाँ हर माह सैकड़ो बाइक बुक होती हैं. महराजगंज के बिजनेस आइकॉन कहे जाने वाले राकेश गुप्ता ने बुलेट के शौकीनों के लिए एक नई खुशखबरी दिए हैं, इनके आर के मोटर्स ,फरेंदा रोड महुअवा स्थित शो रूम पर आज एक नई मॉडल लॉन्च की जा रही है.
बुलेट की तरफ से बताया जा रहा है कि यह सबसे सस्ती और किफायती है-
ये भी पढ़ें- जज से आदेश की कॉपी छीनकर भागने का आरोप, गिट्टी चोरी के मामले में मंत्री राकेश सचान दोषी करार
7 अगस्त को लांच हो रही Royal Enfield Hunter 350 का बेस वैरिएंट में ट्यूब-टाइप टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स, सिंगल-चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स के साथ आएगा। जबकि हायर वैरिएंट्स में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील और डुअल-चैनल एबीएस मिलेगा। सिड लाल द्वारा साझा किया गया वीडियो टॉप-स्पेक मॉडल में से एक लगता है। एक संभावना यह भी है कि एलईडी टर्न इंडिकेटर्स को निर्माता द्वारा आधिकारिक एक्सेसरी के रूप में पेश किया जाए। फीचर्स के अलावा पेंट स्कीम में भी अंतर होगा।