महराजगंज : महराजगंज स्थित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवासीय कैंप कार्यालय पर गुरुवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर व्यापारी समागम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस समागम के माध्यम से व्यापारिक समुदाय को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ अवधारणा से अवगत कराने और इसके व्यापक लाभों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समय की मांग है। इससे न केवल देश में संसाधनों की बचत होगी बल्कि विकास की गति भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला कायराना, सरकार एक्शन मोड में: पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से शासन-प्रशासन की ऊर्जा और संसाधनों का अपव्यय होता है। यदि देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं तो इससे राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ नीति निर्माण में भी तेजी आएगी। उन्होंने व्यापारिक वर्ग से इस पहल का समर्थन करने की अपील की ।केन्द्रीय मंत्री ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसे देशहित में एक आवश्यक कदम बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेश रूंगटा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुपतिनाथ गुप्ता, फूलचंद अग्रवाल, अनिल कसौधन और रामप्रीत गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे। सच्चिदानंद पाण्डेय, शिबू खान और सुधाकर जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने विचार साझा किए। सभी ने इस योजना को लोकतांत्रिक व्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन कृष्ण गोपाल जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमोद जायसवाल, राजेश मद्देशिया, सतीश त्रिपाठी, अनूप टिबडेवाल, महेंद्र अग्रहरि, अजय राज कसौधन, अश्विनी रौनियार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!