reaction on Nancy policy on social media

देश-विदेश: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार रात ताइवान पहुंचीं। पेलोसी के पहुंचते ही चीन आगबबूला हो गया और ताइवान पर कई प्रतिबंध लगा दिए। इतना ही नहीं चीनी सेना ने  21 सैन्य विमानों से ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में उड़ान भरकर अपनी ताकत दिखाई। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

जाहिर सी बात है कि स्पीकर नैंसी पेलोसी की दौरे की ग्लोबल मीडिया में खूब चर्चा है। वहीं इसी मुद्दे को उठाते हुए एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि, वर्तमान समय में ग्लोबल मीडिया। यूक्रेन वार व श्रीलंका की स्थिति को छोड़कर नैंसी पेलोसी की यात्रा पर ध्यान दे रही है।

https://twitter.com/realchipman/status/1554467372794347526

Chipman नेम के एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, “President Xi Jinping when he hears an 82 year old woman is visiting a nearby island.”

मनडोना नेम के एक ट्विटर यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए चीन को ट्वीटर व रियल लाइफ से तुलना की है।

राहुल तिवारी नेम के एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, ताइवान में नैंसी पेलोसी की शांतिपूर्वक पहुंचने के बाद सी जिनपिंग के रिसपॉन्स का इंतजार करते हुए।

 

You missed

error: Content is protected !!