Maharajganj News : लोकप्रिय सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ माह पहले एक युवक-युवती एक दुसरे को हाय-हेल्लो बोलकर बातचीत की शुरुआत करते हैं। धीरे-धीरे उनका बातचीत कब प्यार में बदल जाता है उन्हें भी नहीं पता। कुछ दिनों के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमे खाते हैं और फिर लड़की लड़के से मिलने के लिए अपना घर-बार , रिश्तों को दरकिनार करके 844 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद उसके जिले में चली आती है।
लड़की जैसे ही उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में दाखिल होती है वह तुरंत बॉयफ्रेंड को फ़ोन करती है लेकिन वह उसे लेने आने से मना कर देता है। रात के करीब आठ बजे ठण्ड में बस स्टैंड पर कपकपाती हुई सिसक-सिसककर रोने लगती है। आसपास के लोग उससे उसके रोने का कारण पूछते हैं , तो वह बताती है कि मै अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई हूँ और वह थोड़ी देर में आने वाला है। घण्टों बीत जाते हैं और उस लड़की का बॉयफ्रेंड उसे लेने नहीं आता है, तो आसपास के दुकानदार इस बात की सुचना 112 पर फ़ोन करके पुलिस को देते हैं।
इसे भी पढ़ें : महराजगंज गॉट टेलेंट-2 में मिस्टर बने आनंद कुमार तो मिसेज बनी अक्षिता
महराजगंज बस स्टैंड पर पुलिस फौरन पहुंचती है और लड़की से पूछताछ करती है , तो लड़की खुद को दिल्ली के उत्तमनगर थाने के एक मोहल्ले की बताती है और आगे कहती है कि मै यहाँ पर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए आई हूँ लेकिन अब वह मुझे लेने नहीं आ रहा है।लड़की बताती है कि मेरे बॉयफ्रेंड सुबह छह बजे यहाँ जरूर आएंगे आप लोग मुझे यहीं रहने दे। पुलिस ने यह मुनासिब नहीं समझा और लड़की के प्रेमी को फ़ोन करती है,तो उसका फ़ोन बंद आता है , तो फिर पुलिस ने लड़की के स्थानीय रिस्तेदारों से संपर्क संपर्क करती है।
पुलिस लड़की को महिला थाने लाती है और उसकी कॉउंसलिंग की जाती है, लड़की बताती है कि वह अपने परिवार से विवाद करके उस लड़के के प्यार को पाने के लिए दिल्ली से महराजगंज आई है।
पुलिस अब लड़की के एक स्थानीय रिश्तेदार से संपर्क करती है और लड़की को उसके परिजनों से बात कराती है, लड़की माँ से बात करते हुए फुट-फुट कर रोने लगती है और कहती है मुझे घर बुला लो माँ। पुलिस ने लड़की को सकुशल उसके रिश्तेदार को सुपुर्द कर देती है। वहीं परिजनों ने भी लड़की के गुमसुदगी का मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया था।