up hathras dm archana verma

हाथरस: उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी की युवा IAS अफ़सर द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोग काफी सराहना कर रहे है। जिसकी सोर जिले से लेकर लोकभवन के गलियारों में हो रही है।

ऐसा ही एक नाम हाथरस की जिलाधिकारी IAS अर्चना वर्मा का है, जिन्होंने अपने ढाई साल के बेटे अभिजीत का दाखिला किसी प्राइवेट व लग्जरी स्कूल में कराने के बजाय सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र पर कराया है।

इसे भी पढ़ें : मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरा हुनर का जलवा

आपको बता दें जिलाधिकारी अर्चना वर्मा अपने बेटे अभिजीत वर्मा को 3 महीने से लगातार सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र पर पढ़ने के लिए भेजती है। जहां पर अभिजीत गांव के बच्चों के साथ बेहद सादगी व सरलता के साथ पढ़ाई को पूरी करता है। इतना ही नही अभिजीत गांव के बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर बने खाना को भी खाता है और उन्हीं बच्चों के साथ खेलता-कूदता भी है।

जिलाधिकारी के बच्चे को आगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ता देख गांव वासियों ने भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजना शुरू कर दिया है।

सीख 

यदि सभी संपन्न एवं सरकारी कर्मचारी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में पढ़ाने लगे तो देशी के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधर जायेगी।

You missed

error: Content is protected !!