महराजगंज: कक्षा 9-10 में अध्ययन कर रहे के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति ऑनलाइन के लिए मास्टर डाटा तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।
आपको बता दें जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023–24 में पूर्वदशम (कक्षा 09–10) छात्रवृत्ति योजना में मास्टर डाटा, ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समयसारणी जारी किया गया है।
मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने का कार्य 08 दिसंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – महराजगंज Cyber Crime : सावधान! दोस्त और रिश्तेदार बनकर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, एक कॉल और पैसे साफ़
जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन करके प्रमाणित करने का कार्य 15 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है, जबकि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के तीन दिन के भीतर आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार व फाइनल प्रिंट आउट निकालने का कार्य किया जाना होगा।
सभी आवेदक छात्र/छात्राओं द्वारा 06 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी समस्त वांछित सलंग्नकों विद्यालय जमा किया जाना होगा।
15 जनवरी 2024 तक पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित और अग्रसारित करने का कार्य किया जाएगा।