maharajganj news

डीएम के औचक निरीक्षण में खुली नगर पालिका के जमजमाई नालियों की पोल-
पुरानी तहसील गेट पर बारिश के कारण नालियां उफ़ान पर थी उसी रास्ते डीएम तहसील परिसर में प्रवेश किए. नालियों की स्थिति देख डीएम ने नगर पालिका को फौरन सफाई का आदेश दिया और नगर पालिका ने उसकी सफाई भी तुंरत की.

नगर पालिका परिषद महराजगंज मुख्य चौराहे पर स्थित पुरानी तहसील, अम्बेडकर पार्क और इसके सटे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के भवनों का सोमवार शाम जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.

पुरानी तहसील गेट से इंट्री करते हुए अंदर ही अंदर जिलाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार ने अम्बेडकर पार्क एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन कार्यालयों का निरीक्षण किया इसके साथ ही इसके सटे जो अन्य पुरानी जर्जर भवन हैं उनका भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.
पुरानी जर्जर हो चुकी इन भवनों को ध्वस्त कर पार्क का क्षेत्रफल बढाने और नए भवन बनाने की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है.
अम्बेडकर पार्क में पहुँचे डीएम ने पार्क से सटे अन्य सरकारी तहसील की जमीनों का लेखा जोखा ढूंढने का निर्देश दिया है. पार्क में खड़े होकर डीएम ने सूचना विभाग कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय और जिला पंचायत के भवनों पर साथ में मौजूद एडीएम पंकज वर्मा से चर्चा की.

You missed

error: Content is protected !!