maharajganj police

महराजगंज : आगामी त्योहार व निकाय चुनाव को लेकर जनपद की प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी त्योहारों को शांति पूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों से बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया. वही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ चिलचिलाती धूप में कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च निकाल सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगामी त्यौहारों अलविदा की नमाज, ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया व उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमे रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यरत उपनिरीक्षकों / मुख्य आरक्षियों / आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया. पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके गए. अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर – बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया.

वही तेज तर्रार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पर्व ईद, अलविदा की नमाज़ के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर में पुलिस बल के साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया.

You missed

error: Content is protected !!