संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग

महराजगंज : जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ग्रामसभा के बिचला टोले स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक गर्भवती महिला सहित उसकी 2 साल की बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, आग लगने से चारो अफरा – तफ़री मच गई.

उक्त इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है

आग लगने से एक महिला व मासूम की मौत

उक्त घटना के चारो तरफ़ चीख़ पुकार मच गई. आग के विकराल रूप ने एक गर्भवती महिला समेत उसकी 2 वर्ष की बेटी को अपनी गोद मे समा लिया. घटना के समय घर पर मृतकों के सिवा कोई भी मौजूद नहीं था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही दोनों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना का गहनता से जांच करते पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12 बजे गांव के एक घर से आग एवं धुँए का गुबार उठता दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें : “ख़बर का असर” गरीबों के हक़ पर डाका डाल रहे भ्रष्टाचारी कोटेदार का कोटा निरस्त, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम ने लाई रंग

सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग के विकराल रूप देख ग्रामीण हैरान थे लाख कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नही हो रहा था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में मौजूद 7 महीने से गर्भवती मीना व उसकी 2 साल की बच्ची अर्पिता की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल का जायजा लेने मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार भी पहुँचे. जिलाधिकारी ने बारीकी से चारो तरफ़ निरीक्षण किया साथ ही पुलिस कर्मियों को गहनता से जाँच करने का आदेश दिया. उक्त इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है, मौके पर पुलिस बल तैनात है. वही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गई है.

You missed

error: Content is protected !!