― सामुदायिक शौचालय बंद है तो सड़कों व जंगलों में जाएं- खंड विकास अधिकारी

महराजगंज : सरकार जहाँ “स्वच्छ भारत मिशन” को पूरा करने में पूरी ताकत लगा दे रही है वही कुछ कर्मचारियों द्वारा इस पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. आपको बता दें फरेंदा तहसील के ग्रामसभा शिवपुर टोला गुलरिहा में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है,  जिसमें की स्वंय सहायता समूह की रोशनी कार्य कर रही थी, परन्तु शौचालय की सफाई न करना पड़े इसलिये आने जाने वाले बच्चों व महिलाओं को आये दिन गाली गलौज देती रहती है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है.

ये भी पढें : सड़को को गड्ढामुक्त करने की नई डेडलाइन 30 तक, डीएम ने बैठक कर युद्ध स्तर पर कार्य करने की बनाई योजना

आपको बता दें इसके पूर्व ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से शिकायत करते हुए अवगत कराया कि सफाई के अभाव में शौचालय दो-दो महीने बन्द भी रहता है. जिसके बाद जाँच में आये खण्ड विकास अधिकारी, बृजमनगंज ने कहा कि “जब शौचालय बन्द रहता है तो सभी महिला/ पुरुष जंगल में, सड़क के किनारे शौच के लिए चले जाये. जिसके बाद ग्रामीणों को डांट के भगा दिया जाता है. अधिकारियों द्वारा इस तरह का बुरा बर्ताव देख ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि हम ग्राम वासियों का कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं है.

 

जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच प्रदर्शन करती ग्रामसभा की महिलाएं

जिससे शौचालय को लेकर समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसी दशा में शौचालय की किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाकर ग्रामवासियों का समस्या सुनकर समस्या का समाधान करते हुए दूसरे समूह का चयन करने की कृपा करे.

ये भी पढें : महराजगंज : औचक निरीक्षण में पहुँचे सीडीओ ने विकास कार्यों का जाना हाल, वृद्ध महिला और बच्चों के बीच जमीन पर बैठे दिखे सीडीओ

इस दौरान लक्ष्मी देवी,  पूजा,  इलायची देवी, पुष्पा, सुमित्रा, रश्मि, सीता, मीना,  तारा देवी, रीता, दुर्गावती, चंपा, बेलवति, अनुराधा, गुड़िया, पूनम, समेत दर्जन भर महिलाएं उपस्थित रही.

You missed

error: Content is protected !!