महराजगंज ( घुघुली ) : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 151 विद्यालयों के बच्चे अपने दमखम के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए. प्रतियोगिता की शुभारंभ घुघुली खंड शिक्षा अधिकारी विनय शील मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया.

शनिवार को उ0 प्राथमिक स्तर 600 मीटर की दौड में ग्रामसभा बरवां खुर्द के कम्पोजिट विद्यालय के छात्र शिवम वर्मा प्रथम व निशांत साहनी द्वितीय आए , वही बालिकाओं की बीच कबड्डी में बारीगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , बेलवा टिकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय साथ ही बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक व जूनियर के कम्पोजिट विद्यालय बरवां खुर्द के टीम के कैप्टन अवनीश व आदित्य प्रथम विजेता वही विरैची की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की. खो-खो प्रतियोगिता में बारीगांव प्रथम तथा मिर्जापुर पकड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता में बेलवा टीकर न्याय पंचायत का ही दबदबा सभी खेलो में देखने को मिला. प्रतियोगिता के आयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सफल संचालन में जिन शिक्षकों ने सहयोग किया.

जिसमे मुख्य रूप से संजय मणि त्रिपाठी , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , उपेंद्र पांडे , विमलेश गुप्ता , मनोज कुमार वर्मा , सुधीर त्रिपाठी , शैलेष पटेल , देवानन्द , मनीष कुमार पटेल , ब्रजेश विश्वकर्मा , सतीश कुमार गुप्ता , उमेश गुप्ता , घनश्याम यादव , पवन कुमार पटेल , रिजवानुल्लाह खां , कन्हैया लाल प्रसाद , दिलीप कुमार पटेल , सीमा सिंह , अरविंद गुप्ता , दीनानाथ यादव , बबलू यादव , अमृत लाल , अनुज तिवारी समेत सभी खेल अनुदेशक तथा ब्लॉक के तमाम शिक्षकों ने अपने दमखम के साथ प्रतियोगिता में समय दिया. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में विजई हुए बच्चों को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा. रैली का समापन खंड शिक्षा अधिकारी विनय शील मिश्र द्वारा किया गया.

You missed

error: Content is protected !!