महराजगंज : जनपद के समस्त फार्मासिस्ट ने केक काटकर धूमधाम से मनाया फार्मासिस्ट दिवस. मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ0 सूरज सिंह रहे मौजूद.
फार्मासिस्ट दिवस देश भर में जगह-जगह हर्षोउल्लास के साथ
मनाया गया. ऐसे में महराजगंज जनपद के समस्त फार्मासिस्ट नगर के एक मैरिज लॉन में एक साथ एकत्रित होकर केक काट हर्षोल्लास के साथ इस दिवस को मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष सिंह साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉक्टर सूरज सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : Ground Report: हत्या के दस माह बाद आज फिर उठी चिंगारी, गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर में लगाई आग, मारपीट में 5 घायल
इस खास दिवस को जनपद के समस्त फार्मासिस्टो ने बड़े ही धूमधाम से मनाया , कार्यक्रम का संबोधन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्ट की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है , अर्थात फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग का रीढ़ होता है. वही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि फार्मासिस्ट है तो हर इलाज के लिए दवा का शोध और उपलब्धता संभव है. साथ ही जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्त ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग में मरीज को दवा के काउंसलिंग एवं संपूर्ण परामर्श देने का कार्य करता है अर्थात फार्मासिस्ट दवा परामर्शदाता होता है.
संगठन के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेषमणि गुप्ता ने कहा कि महाराजगंज के औषधि निरीक्षक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है जिससे सभी फार्मासिस्ट औषधि निरीक्षक का विरोध करते हैं. इस अवसर पर हरे राम प्रजापति, अक्षयलाल यादव,रमेश मद्धेशिया , मनेंद्र मोहन सिंह , विवेक कुमार, विपिन वर्मा ,रविंद्र गुप्ता ,दिग्विजय सिंह , रितेश यादव आदि मौजूद रहे.