Woman sitting on the middle of the road

महाराजगंज: जिला अस्पताल के ठीक सामने जिला मुख्यालय से फरेंदा जाने वाली मुख्य मार्ग पर आज एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ सड़क के बीचो-बीच बैठ गई।

मामला जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने का है जब अपने तीन बच्चों के साथ महिला बीच सड़क पर बैठ गयी और एसपी को बुलाने की जिद करने लगी।

पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह कोठीभार थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके घर में कुछ लोग गलत नीयत से जबरन आते-जाते रहते हैं और उसके ऊपर गलत नजर लगाए बैठे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 व 35A पर राजनीति हमेशा के लिए खत्म

इसके बाद महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उक्त घटना की शिकायत उसने स्थानीय थाने में की थी इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिसके बाद महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची जहां से उसे न्याय देने के बजाय भगा दिया गया। जिससे न्याय पाने के लिए वह महिला अपने बच्चों के साथ भी सड़क पर बैठ गई।

ये भी पढ़ें :UPP की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, जल्द शुरू हो रही भर्तियां

इसके साथ ही उसने बताया कि उसका पति भी बच्चों के साथ उसे छोड़ने को कह रहा है जिस पर महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी उसे तत्काल न्याय चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

इस दौरान मौके पर पहुचे कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने अपने पुलिस फोर्स के साथ मैके पर पहुंच कर महिला को किसी तरह समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया।

You missed

error: Content is protected !!