maharajganj accident

बस, पिकअप और बाइक के बीच भीसड़ टक्कर, एक की मौत, दो घायल, गोरखपुर रेफर

#महराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर भैसी पुल के समीप निजी बस , पिकअप और मोटरसाईकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर के दौरान तीनो वाहन खेत मे पलट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर की तरफ से आ रही निजी बस , पिकअप में ज़ोरदार भिडंत हो गया इसी दौरान घटना स्थल के समीप एक कोचिंग सेण्टर के पास खड़े एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक भी बस – पिकअप के बीच पीस गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भिटौली थाने की भारी पुलिस बल मौके पर पहुँची. घायलों को पुलिस ने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा जहाँ एक बाइक सवार प्रिन्स उम्र-18 निवासी सेमरा राजा के मृत्यु की पुष्टि हुई वही दो पिकप चालक व मृतक का साथी दुर्गेश जायसवाल गंभीर रूप से घायलों का परतावल सीएचसी से प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. दोनों घायलों की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।

वही दुर्घटना में बस, पिकअप व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के सदर तहसील के तेज तर्रार एसडीएम दिनेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुँच मौके का एवं घायलों का जायज़ा लिया।

You missed

error: Content is protected !!