महराजगंज : विकासखंड मिठौरा अपने भ्रष्टाचार के कारनामो में सदैव चर्चे में बना रहता है. इस बार विकासखण्ड मिठौरा के ग्रामसभा विश्वनाथपुर उर्फ पड़वानिया के ग्रामप्रधान कन्हैया शाहनी ने भ्रष्टाचार की नई लकीर लिख कर अपने नाम भी भ्रस्टाचारियो की श्रेणी मे सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है.

उक्त ग्राम प्रधान कन्हैया शाहनी पर विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया है. ग्रामसभा के ही पन्नालाल पुत्र फेकू नामक ग्रामीण ने ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों के नाम पर 12 बिंदुओं पर RTI ( जनसूचना ) के तहत जानकारी मांग ग्राम प्रधान द्वारा किये गए भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया साथ ही डीएम से शिकायत कर जाँच की मांग की है.

Uptv की ग्राउंड कवरेज़

बता दे कि विकासखंड मिठौरा के ग्राम सभा विश्वनाथपुर उर्फ पडवनिया निवाशी पन्नालाल पुत्र फेकू ने ग्रामसभा में हुए विकास कार्यों में से 12 बिंदुओं की क्रमवार जानकारी मांगी थी जिसकी जानकारी ग्रामप्रधान को लगने पर ग्रामप्रधान कन्हैया शाहनी ने आनन – फानन में 12 बिंदुओं में से कई स्थानों पर कार्य कराना प्रारम्भ कर चुके है जिसका भुगतान बीते सत्र 2022 – 23 व सत्र 2023 – 24 में हो चुका है.

मांगी गई जनसूचना व लगाए गए आरोपों की क्रमवार जानकारी निम्न है.

1- दिलीप के घर से हीरा शाही के घर तक नाली मरम्मत रू0 45,808 तथा 49,180रू0 दिनांक- 15.03.2022 को भुगतान करा लिया गया है, जबकि इस नाली पर कोई कार्य नही किया गया है.

ग्राउंड कवरेज की तस्वीरें

उपरोक्त क्रम 1. के मुताबिक़ :-  उक्त नालियों के मरम्मत के नाम पर करीब एक लाख रोये भुगतान कराया गया है जो 

2- रघुराई के घर से पूरब गोपाल के खेत के पास पुलिया तक खडन्जा मरम्मत कार्य हेतु सामाग्री का भुगतान 1.64,444 रू0 दिनांक- 15.04.2023 को करा लिया गया है. जबकि कोई मरम्मत कार्य नही हुआ है. इस समय कार्य कराया जा रहा है.

                 ग्राउंड कवरेज की तस्वीरें

उपरोक्त क्रम 2. के मुताबिक़ :-  उक्त सड़क के मरम्मत के नाम पर करीब 1 लाख 64 हजार रुपये का भुगतान बीते अप्रैल माह मे करा लिया गया था. शिकायत के बाद आनन – फानन में सड़क निर्माण कराया गया है. 

3. पी0डब्लू०डी० रोड से जवाहिर शाही के घर तक इण्टर लाकिंग 96.190रू दिनांक-28.12.2022 को भुगतान करा लिया गया है जब हम दर्खास्त देने गये तब प्रधान को पता चल गया जिसका बहुत पहले भुगतान कर लिया गया था उस काम को अब कराया जा रहा है.

                    ग्राउंड कवरेज की तस्वीरें

उपरोक्त क्रम 3. के मुताबिक :- उक्त इण्टर लाकिंग के लिए बीते सत्र 2022 – 23 के दिसंबर माह में करीब 96 हजार 190 रुपये सामग्री के लिए भुगतान कराया गया था किंतु शिकायत होने के बाद आनन – फानन में इण्टर लाकिंग सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

4- रामचन्द्र के खेत से लक्ष्मीपुर एकडंगा ड्रेन तक मिट्टी भराई कार्य पर 1,73,808रू भुगतान मनरेगा से कराये है, जबकि यह कार्य लक्ष्मीपुर एकडंगा के ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है. उसी काम को दिखाकर ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा फर्जी भुगतानकरा लिया गया है जिसकी आई०डी० नं० -954086255824181107 है.

5- सामुदायिक शौचालय के सामने मिट्टी भराई व हयूम पाईप कार्य हेतु भुगतान 33,456रू तथा 35,450रू एवं मजदूरी 25,986रू कुल भुगतान 94.892रू दिनांक-17.01. 2022 जबकि यहां पर कोई कार्य नहीं कराया गया है.

ग्राउंड कवरेज की तस्वीरें

उपरोक्त क्रम 5. के मुताबिक :- सामुदायिक शौचालय के सामने मिट्टी भराई व हयूम पाईप कार्य हेतु भुगतान बीते सत्र 2022 – 23 में करीब 94 हजार 892 रुपये का भुगतान केवल कागजो में कराया गया है.

6.प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कार्य हेतु सामाग्री क्रय का भुगतान दिनांक 25.04. 2021 को 82,660रू तथा दिनांक 04.08.2021 को 2,26,778रू तथा दिनांक- 05.10. 2021 को 1,49,0077रू का कुल 458,515रू धनराशि निकाला गया है जिसमे मात्र स्कूल की रंगाई पुताई कार्य किया गया है.

7- जोगी बाबा के स्थान पर इण्डियां मार्का – 2 हैण्डपम्प रिबोर पर 29,395रू भुगतान दिनांक 31.08.2022 को लिया गया है जबकि रिबोर नही हुआ है.

8- पंचायत भवन पर इण्डिया मार्का – 2 हैण्डपम्प रिबोर पर 29,400रू का भुगतान दिनांक – 31.08.2022 को लिया गया है जबकि रिबोर नहीं हुआ है.

9- प्राथमिक विद्यालय के परिसर में इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प का रिबोर दिखाया गया है जिसका भुगतान 29.400रू दिनांक 31.08.2022 को हुआ है जबकि रिबोर नही हुआ है.

10- इण्डिया मार्का हैण्डपम्प पर फर्जी तरिके से 66.920रू दिनांक 08.08.2021 को भुगतान कराया गया है.

11- ग्राम पंचायत में राबिश व टुकड़ा भराई कार्य हेतु 72,069रू दिनांक 09.08.2021 को भुगतान लिये है. जबकि बुद्धिराम शोखा के घर के सामने मात्र एक ट्राली टुकड़ा तथा एक ट्राली राबिश गिराया है फर्जी तरिके से 72,069रू का भुगतान कराया गया है.

12. बडका पोखरा के जिरोघार एवं सिढ़ी निर्माण कार्य आई0डी0नं0-3152004049 पर 2022-23 में 1824 गजदूरों की मजदूरी दिया गया है तथा 2023-24 में 828 मजदूरो का मजदूरी भुगतान हुआ है जबकि केवल झण्डा रोहण सील बनाया गया है. कुल भुगतान 3,88,52रू, फर्जी तरिके से हुआ है.564,876 फर्जी तरिके से कराया गया है.

                   ग्राउंड कवरेज की तस्वीरें

              अधूरा भरा हुआ सी0आई0बी0 बोर्ड 

उपरोक्त क्रम 12. के मुताबिक :- बडका पोखरा के जीणोद्धार एवं सिढ़ी निर्माण कार्य के नाम पर सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में केवल झण्डा रोहण सील बनाया बनवाकर करीब 5 लाख 64 हजार 876 रुपये फर्जी तरिके से भुगतान कराया गया है.

वही जब Uptv की टीम ग्राउंड कवरेज करने पहुँचती है तो ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर के परिजनों को फ़ोन कर के आगे भेज दिया जाता है साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी आगे भेज कर नोक – झोंक का प्रयास कराया जाता है जिससे ग्राउंड कवरेज करने में बाधा उतपन्न हो सके. फिलहाल जैसे तैसे कर ग्राउंड कवरेज की गई साथ ही ग्रामप्रधान के परिजनों व रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया.

शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने को उतारू है ग्रामप्रधान के परिजन व रिश्तेदार.

सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में जब डीएम ने मिठौरा बीडीओ को जाँच का आदेश जारी किया तब से ग्रामप्रधान अपने परिजनों के साथ उक्त शिकायतकर्ता से नोके – झोंके करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है साथ ही भ्रष्टाचार कर इक्क्ठा किये गए धन व ग्राम प्रधान होने का वर्चस्व दिखाने का प्रयास किया जा रहा है.

निषाद पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपने घर ले जाकर शिकायतकर्ता को अपना वर्चस्व दिखाने का किया गया प्रयास – सूत्र

सूत्रों के मुताबिक़ बीते दो दिन पूर्व निषाद समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में जनपद महराजगंज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक निजी कार्यक्रम आयोजित किया गया था ऐसे में विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनीया के ग्रामप्रधान कन्हैया शाहनी ने जिले के नेताओ की चरण वंदना कर अपने आवास पर लावा लस्कर के साथ निषाद समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपने आवास पर ले जाकर आवभगत किया गया, साथ ही शिकायतकर्ता को अपना वर्चस्व दिखाने का प्रयास किया गया.

वही इस पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान कहैया शाहनी ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है उक्त शिकायतकर्ता द्वारा राजनीतिक द्वेश के कारण आरोप लगाए जा रहे है साथ ही हमारी जमीन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

You missed

error: Content is protected !!