यूपी के जनपद महराजगंज में करीब 15 वर्षों से बन रहे इस विशाल भवन का कार्य अब भी जारी है. इसे भवन नहीं महल कहें तो ही बेहतर होगा. महल के करीब जाने के बाद आपको गर्दन उठाकर आसमान में इसकी उचाई नापनी होगी ठीक उसी प्रकार महल के अंदर की खूबसूरती देखने के लिए आपको अंदर झांकना पड़ेगा.. जल्द ही लेकर चलेंगे उसके पहले कुछ और रोचक तथ्य समझ लीजिए

ये भी पढ़ें : #Exclusive: कव्वाली गायक और मुस्लिम धर्मगुरु का अखण्ड सल्तनत, खुली सीमा वाले बार्डर स्थित जिले में बन रहे भवन को लेकर चर्चा

यह विशाल महल कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है जैसे इस भवन का डिजाइन. इस भवन का डिजाईनिंग देश के टॉप10 में से टॉप यानी प्रथम बड़े आर्किटेक्चर हाफ़िज़ ने डिजाइन किया है. हाफ़िज़ के काबिलियत का अंदाजा आप सहज ही लगाइए कि उन्होंने सन 2012 में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत “23 मरीना” दुबई की डिज़ाइन किया है, मुंबई समेत दुनिया में करीब 6 विशाल स्टेडियम का डिजाईनिंग और करीब 75 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित हाफिज ने बाबा नसीबुल्लाह का भवन डिजाइन किया है जो इस जिले महराजगंज में बन रहा है.

ये भी पढ़ें : डीपीआरओ की बड़ी कार्यवाही: पंचायत सहायकों को लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 196 पर गिरी गाज

इस महल की रँगाई पुताई का काम लगभग पूरा हो चुका है, बिजली की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसमें आपको सबकुछ मिलेगा जो पाँच सितारा होटलों में भी शायद मिले. अब बाहरी नक्कासी और लकड़ी से डिजाइनिंग करके महल में चार चांद लगाया जा रहा है.

हम बात करें इस महल में लगने वाले सामान और बाकी चीजों की तो बताएं कि यहाँ जो कुछ आपको नजर आएगा वह सभी देश के कोने कोने से लाया गया है. अब आप अंदाजा लगाए की यह महल जिस व्यक्ति विशेष का है वह कौन है और क्या करता है? यह सवाल हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन आने वाले समय में आपको इसका उत्तर जरूर मिलेगा और साथ ही कई चौकानें वाले खुलासे के साथ-

You missed

error: Content is protected !!