महराजगंज : शिक्षा भवन में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जहाँ समस्त विकास खंड के अध्यक्ष , मंत्री समेत पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति मे शशिकेश तिवारी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय संगठन मंत्री बनाए जाने पर भव्य रूप से माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. इस दौरान शशिकेश तिवारी ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला साथ ही बैठक में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा किया.

वही शिक्षकों के वेतन, एरियर, चयन वेतनमान, जीपीएफ लोन फॉर्म, 16 का विवरण, 26AS के अपडेशन ,मिड डे मील से संबंधित समस्याओं, PFMS पोर्टल के माध्यम से कंपोजिट धनराशि में आ रही कठिनाइयों, यू डाइस भरने की कठिनाइयां ,तथा छात्र संख्या के अनुपात में न भेजने की समस्याओं पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम के दौरान ही सभी विकास खंडों के शिक्षक संघ के अध्यक्ष , मंत्री को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : नए साल पर महराजगंज पुलिस का विशेष उपहार , चोरी की गई 82 स्मार्टफोन को बरामद कर वितरण

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने शशिकेश तिवारी को बधाई देते हो बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त विकास खंडों के अध्यक्ष/ मंत्री नववर्ष पर अपने विकासखंड में शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक बुलाकर संगठन को मजबूत करने हेतु एवं उनके समस्याओं से अवगत होकर समाधान कराने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें : विकास पुरूष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कुर्सी से उतरने के बाद भी अधूरे कार्यों की चिंता, सीएम से मुलाकात कर पूर्ण कराने का किया निवेदन-

वही जिला महामंत्री अम्बरीष शुक्ल ने कहा कि सभी लोग आपसी तालमेल से संगठन को शिखर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाये.

इस अवसर पर जिलाकोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, नीरज राय ,चंदन द्विवेदी, राजेश धारिया, अखिलेश मिश्रा , सुमित पटेल, अख्तर हुसैन , विमलेश राय, रिजवानुल्लाह खां, रवि मिश्रा, घनश्याम यादव, पवन पटेल, सच्चिदानंद मिश्रा, राकेश तिवारी, मुकेश सिंह, अमित सिंह,  राजेश पटेल, उदय नारायण दुबे, रजनीश दुबे समेत दर्जनों शिक्षक गण उपस्थित रहे.

You missed

error: Content is protected !!