महराजगंज : सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस एक्शन मोड़ में काम कर रही है. सड़क सुरक्षा माह में मात्र दो दिन और बचे है, ऐसे में यातायात पुलिस बीना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को शहर में प्रवेश नही करने दे रही. वही यातायात सीओ सुनिल दत्त दुबे स्वयं शहर के मुख्य चौराहे पर उतर लोगो से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील कर रहे है.
रविवार के दिन सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस समेत सीओ ट्रैफिक सुनिल दत्त दुबे सड़क पर उतर बिना हेलमेट वाहन चालकों पर सख़्ती बरतते हुए शहर में प्रवेश से वर्जित कर दिया. ऐसे में जब सीओ ट्रैफिक सुनिल दत्त दुबे से बात की गई यो उन्होंने बताया कि “बिना हेलमेट शहर में प्रवेश वर्जित” का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : महराजगंज: “No Helmet No Petrol” का पोस्टर चस्पा, बिना हेलमेट न सड़क पर चलने की छूट न पेट्रोल पंप पर
ये पहल लगातार चलाया जाएगा. जो भी बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक आ रहे है उनसे हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है ऐसे में जो चालक अपने घर से हेलमेट मंगवाकर पहन रहे उन्हें जाने की अनुमति दी जा रही है वही जो हेलमेट न होने का हवाला दे रहे है उनसे चौराहे पर स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गये हेलमेट के कैम्प से हेलमेट खरीद कर पहनने को कहा जा रहा है. नगर चौराहे पर स्वयं सहायता समूह द्वारा सस्ते मूल्य में हेलमेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : महराजगंज : चंद रुपयों के लिए बड़े बेटे ने माँ को सड़क पर घसीटते हुए लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल
वही चौराहे की ओर से बिना हेलमेट स्कूटी चालक एक महिला गुज़र रही थी तभी सीओ यातायात सुनिल दत्त दुबे ने उस महिला को रोक “बिना हेलमेट शहर में प्रवेश वर्जित” की बात कही व हाथ जोड़ सीओ सुनील दत्त दुबे उक्त महिला चालक के सामने खड़े हो गए व हेलमेट लगाने के लिए निवेदन करते हुए सीओ साहब महिला से कहने लगे कि मैडम आप हेलमेट तो लगा लीजिये, बिना हेलमेट शहर में प्रवेश वर्जित है. आप आज बिना हेलमेट अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगी. यदि आगे कही कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप का बुरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें : महराजगंज : सात फेरों में बंध रहे 399 जोड़े
हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए ही है, हेलमेट लगाकर यदि आप दो पहिया वाहन चलाती है तो आप सुरक्षित अपने घर पहुँच सकती है.
साथ ही सीओ सुनिल दत्त दुबे ने बताया की बिना हेलमेट आने वाले बाइक सवारों से हेलमेट लगाने के लिए हाथ जोड़ हेलमेट लगाने के लिए निवेदन किया जा रहा है व सड़क सुरक्षा माह को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए जनपद के सभी 6 मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बिना हेलमेट लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
ये भी पढ़ें : महराजगंज : डीएम के औचक निरीक्षण में मचा हड़कंप, प्रधानाध्यापक निलंबित
इसके तहत अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
वही सीओ साहब का ने यह भी बताया कि शहर के सभी पेट्रोल पंप चालको को भी बिना हेलमेट तेल ना देने के लिए कहा गया है ऐसे में बहुत से लोग पेट्रोल पंप से बिना तेल के वापस आ रहे है जो उन सभी के लिए एक सबक बन रही है.
ये भी पढ़ें : BSA की कार्यवाई से तहलका : 233 अध्यापकों के बाद 164 अन्य विद्यालयों के सभी अध्यापकों का वेतन बाधित
वही सीओ ट्राफ़िक सुनील दत्त दुबे का महिला के समक्ष हाथ जोड़ हेलमेट लगाने के लिए निवेदन करने का तरीका काफ़ी लोगो को भा रहा है, जगह जगह लोग सीओ ट्राफ़िक साहब की प्रशंशा करते नही थक रहे. इस दौरान यातायात निरीक्षक हरि सिंह यादव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे