महराजगंज : नवंबर माह यातायात माह के रूप में चलाया जाता है ऐसे में जो राहगीर बिना हेलमेट , सीट बेल्ट लगाए यदि वाहन चलाते है तो यातायात पुलिस उनसे सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की गुजारिस करती है यदि इसके बाद भी राहगीर नही मानते है तो यातायात पुलिस वाहनो का चालान करने में आतुर हो जाती है.

चालान करने के दौरान महराजगंज यातायात पुलिस का आलम यह है कि वह एक मैजिक चालक का हेलमेट न लगाकर मैजिक न चलाने पर चालान कर देती है.

ये भी पढ़ें : महराजगंज : हीरो बनेंगे तो जुर्माना भरेंगे, इस माह का जुर्माना आपको भारी पड़ेगा- एसपी के कई शख्त निर्देश

मामला महराजगंज के नगर पालिका के पिपरदेउरा वार्ड निवाशी चरन सिंह का है. चरन सिंह आवाक उस वक्त रह गए जब उनके मैजिक का चालान हुआ और मोबाइल पर चालान का संदेश आया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर आपके वाहन का चालान किया जाता है, आपको एक हजार ( 1000 ) रुपये का शमन शुल्क जमा करना होगा. जबकि चरन सिंह अपना मैजिक सामान ढोने के लिए किराए पर चलवाते है. बीते पांच नवंबर को मैजिक का चालान होता है जिसके बाद उनके मोबाइल पर उक्त संदेश आया ,

“मैजिक का चालान हेलमेट के कारण होना” यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

You missed

error: Content is protected !!