महराजगंज ब्यूरो
महराजगंज : जिला मुख्यालय के बीएसए कार्यालय में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया, औचक निरीक्षण में कार्यालय से गायब मिले बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 10 कर्मचारियों का वेतन बाधित हो गया.
ये भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं में शोक की लहर , फफक – फफक रो रहे कार्यकर्ता बताया अपूर्णीय क्षति
महराजगंज बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब औचक निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल कार्यालय में कदम रखें. बीएसए समेत कुल 10 कर्मचारियों की खाली कुर्सी देख सीडीओ का पारा चढ़ गया, साफ सफाई सहित कागजात के रख रखाव व कोने कोने का उन्होंने निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें : Uptv के ख़बर को मैथिली ठाकुर ने दी प्राथमिकता, हमारी ख़बर का जिक्र करते हुए इंटरव्यूवर का पसंदीदा गीत मंच से गाया
निरीक्षण के बाद सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बीएसए आशीष सिंह सहित गायब कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश जारी कर दिया. इस सम्बंध में बीएसए ने बताया कि महानिदेशक के आदेश पर यह सभी लोग और मैं निरीक्षण पर था.
ये भी पढ़ें : महराजगंज: सरकारी धन के डकैतों की uptv ने खोली पोल, भ्रष्टाचारी प्रधान व रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज
कार्यालय के बाहर मानदेय कर्मचारियों की समस्याओं पर सीडीओ ने तीन दिवस में समस्याओं को सुलझाने का आदेश दिया.