महराजगंज : निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा परागपुर टोला बेलवाडीह निवाशी विजय त्रिपाठी ने गांव में आबादी के बीच तालाब ( पोखरी ) व खलिहान पर हुए अवैध कब्ज़े की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल कर , तालाब व खलिहान की भूमि को ख़ाली कराने की लगाई गुहार.
ये भी पढ़ें ➡️ स्वच्छ-सुंदर महराजगंज नगरपालिका का दावा झूठा! नाली के गन्दे पानी से लबालब भरी सड़क
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपद स्तर के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिया है कि ग्रामसभाओं में खलिहान व तालाब पर हुए कब्ज़े को जल्द से जल्द खाली कराकर गांव के भूमि पर विकास कार्य कराने का निर्देश दिया है. साथ ही गांव में अवैध कब्जा किये माफियाओं के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलकर ध्वस्त कराने का भी निर्देश दिया है लेकिन कुछ ऐसे मनबढ़ लोग है जो धन-बल के बदौलत गांव में पड़े खाली भूमि पर अपना कब्जा बनाये हुए है. वही सरकार के ही कर्मचारी इन लोगो पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने का प्रयास करते रहते है.
ये भी पढ़ें ➡️ महराजगंज: अपहरण के दर्ज मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए बाप ने कौड़ियों के भाव बेची जमीन
इसी क्रम में निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा परागपुर टोला बेलवाडीह निवासी विजय त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है , कि गांव के ही तीन लोगों ने ईश्वर शरन त्रिपाठी पुत्र स्व:भुलई , मद्धेष त्रिपाठी पुत्र स्व:भुलई , केशवाचार्य त्रिपाठी पुत्र स्व:रामसुंदर त्रिपाठी ने तालाब (पोखरी) गाटा संख्या 187 पर 2010 से अवैध कब्जा कर मकान बनवाया है व खलिहान पर वर्षों से दबंगई और पैसों के बल पर कब्जा किये है।
ये भी पढ़ें ➡️ Dynamic DM साबित हुए डॉ सतेंद्र कुमार, जानिए किन किन मामलों में नं-1
प्रार्थी विजय त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की है, कि मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द तालाब (पोखरी) व खलिहान की भूमि को खाली कराया जाए जिससे गांव के लोग उक्त भूमि का सदुपयोग कर सकें।