Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/uptvsaug/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
IND vs PAK Live Streaming: महामुकाबला में ऐसे लेगी टीम इंडिया बदला, यहां देखें टीवी-फोन पर फ्री में मैच - uptvsamachar.com
ind-vs-pakistan-palying-11-team

Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई में आज (रविवार) को खेला जाएगा।  टी-20 World Cup बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। दोनों ही टीमें एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

दुबई के पिच पर ही टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। इस रोहित के ऊपर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है। वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में आक्रमक क्रिकेट खेल रही है। काफी हदतक ये फैसला टीम इंडिया के पक्ष में रही है। ऐसे में एक बार फिर जब पूरी दुनिया की नजर आज के मैच पर है तो टीम इंडिया जीत के साथ बदला भी लेना चाहेगी।

मैच कब शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला 28 अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

ये भी पढ़ें- “चोटिल हो जाता हूं नहीं तो रोहित शर्मा बहुत मारेगा”, Asia Cup से शाहिन अफरीदी के बाहर होने पर मीम्स

कहां प्रसारित होगा मैच?
एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर यह मैच देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

फ्री में कैसे देखें मैच?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं। यदि आपको मोबाइल पर देखना है और आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है। ऐसे में आप फेसबुक पर Today live cricket या Ind vs Pak live सर्च करके फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

You missed

error: Content is protected !!