viral post

वायरल न्यूज: भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्योहार को मनाने के लिए जहां बहनों ने कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच एक भाई का मजेदार व कंजूसी वाला हिसाब वायरल हो रहा है।

viral news
viral news

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ‘कंजूस भाई’ की राखी का यूनिक बजट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे इस भाई ने अपनी 6 बहनों को मात्र 80 रुपये में ही निपटा दिया है.

ये भी पढ़ें- हाथ में तिरंगा लिए नन्हें-मुन्हें बच्चों ने निकाली रैली, हर घर तिरंगा के लिए किया प्रेरित

इसमें अपनी बहन, बुआ की बेटी, आंटी की बेटी, पड़ोस वाली आंटी की बेटी और ट्यूशन की बहन सहित सभी को उपहार और कैश देना शामिल है. मजेदार पत्र को ‘राखी खर्चा’ नाम दिया गया है. इसमें लिखा है कि रक्षा बंधन के दिन बुआ की बेटी को 11 रुपये कैश देने हैं. बगल वाली आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली डेरी मिल्क चॉकलेट देनी है. स्कूल की बहन को 21 रुपये कैश देने हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदन में निम्न लेखों को सदन के पटल पर रखा

‘राखी खर्चा’ के मुताबिक, उसने 5 रुपये वाले 4 पर्क की चॉकलेट भी रखी है, ताकि अगर कोई एक्स्ट्रा बहन आ गई, तो वो उसे दे देगा. सबसे दिलचस्प बजट तो उसने अपनी बहन के लिए तय किया है. वो कितना है, आप खुद देख लीजिए.

error: Content is protected !!