maharajganj news

महराजगंज: वृद्धावस्था पेंशन (अगली किश्त) प्राप्त करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे ऐसे सभी लाभर्थी ग्राम पंचायत सहायक/सहज जन सेवा केंद्र अथवा सीएचसी सेंटर के माध्यम कर सकते हैं। इसको लेकर अंतिम तारीख भी जारी की गई है। ये जानकारी जिला कल्याण समाज अधिकारी शंकर लाल द्वारा साझा की गई है।

cdo (2)

शासन के निर्देशानुसार वृद्धावस्था पेंशन (अगली किश्त) प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड को ग्राम पंचायत सहायक/सहज जन सेवा केंद्र अथवा सीएचसी सेंटर के माध्यम आनलाईन प्रमाणित कराना होगा जिससे वृद्ध-जन आगामी किस्त आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

समाज कल्याण कार्यालय द्वारा बताया गया है कि “जनपद महराजगंज के समरत वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि वृद्धावस्था पेंशन की आगामी किस्त का वितरण शासन से आधारवेस पर किया जाना है, ऐसे में जनपद के आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु अवशेष कुल 39778 लाभार्थियों की सूची समस्त विकास खण्ड / नगर निकायों तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को उपलब्ध करा दिया गया है,

ये भी पढ़ें- कैसा रहा महराजगंज पुलिस की कार्य प्रणाली व जनता के प्रति व्यवहार? यहां क्लिक कर दें अपनी राय

जिनसे सम्पर्क स्थापित कर अपने पेंशन विवरण में आधार का आनलाइन प्रमाणीकरण करा लें या अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / सी०एस०सी० केन्द्र अथवा स्वयं के द्वारा अंतिम तिथि – 12 अगस्त, 2022 तक अनिवार्य रूप से आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा लें साथ ही अपनी बैंक शाखा में बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड ले जाकर अपने खाते से अधार सीडिंग / लिंक का कार्य तत्काल करा लें, अन्यथा आपको पेंशन की आगामी किश्तों का भुगतान प्राप्त नही हो पायेगा।”

सभी लाभर्थी को इस बात की खास ध्यान रखनी होगी कि अंतिम तारीख 12.8.2022 ही है। ऐसे में सभी निर्धारित तारीख से पहले ही प्रमाणित करवा लें।

You missed

error: Content is protected !!