स्पोर्ट डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रविवार 24 जुलाई 2022 को प्रशंसकों के साथ Question-Answer (प्रश्नोत्तर) सेशन किया। उन्होंने इससे सोशल मीडिया पर अपनी बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स’ लॉन्च करने की घोषणा की।
प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान शोएब अख्तर से ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ से भी जुड़े सवाल पूछे। कोहली से जुड़े सवाल का शोएब अख्तर ने दो शब्दों में अनमोल जवाब दिया। वहीं, एक सवाल के जवाब में ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ ने राहुल द्रविड़ की बायोपिक बनाने की सलाह भी दे डाली।
ट्विटर पर अपनी बायोपिक की घोषणा के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस संबंध में आधे घंटे के लिए प्रश्नोत्तर सेशन किया। पाकिस्तान दिग्गज ने प्रशंसकों से अपने प्रश्न शेयर करने का आह्वान किया। उन्होंने लिखा, #RawalpindiExpressTheFilm का इस्तेमाल करें। इस सेशन के दौरान @ZynKhliji ने पूछा, ‘विराट कोहली के लिए एक शब्द।’
इस पर शोएब अख्तर ने प्रशंसक को जवाब देते हुए लिखा, ‘Legend already (पहले से ही लीजेंड)।’ वहीं, @young_tuurk ने पूछा, ‘क्या टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की डिफेंसिव स्किल (रक्षात्मक कौशल) आपकी बायोपिक का हिस्सा होगा?’ इस पर शोएब अख्तर ने लिखा, ‘माशाअल्लाह। उसके लिए उनकी फिल्म बनावाओ ना।’