Gorakhpur news

गोरखपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में शहीद स्थल चौरी-चौरा में शहीदों को नमन कर हर घर तिरंगा अभियान को भी बढ़ावा दिया।

इस दौरान शहीदों को गगनभेदी नारों के साथ याद किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा लगाने का अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अनुचर के आवास पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर कर दिया था, उसके बाद से ही यह अभियान समस्त कार्यालयों थानों व सार्वजनिक स्थानों पर व घरों पर अपने स्वेच्छा से झंडा लगाना प्रारंभ कर दिए।

ये भी पढ़ें- अदम्य साहस, बहादुरी और पराक्रम के प्रतीक भारतीय सेना पर एसएसबी कमांडेट से चर्चा

इस अभियान के तहत हर व्यक्ति अपने घरों पर राष्ट्रीय तिरंगा लगाने के लिए उत्सुक है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने शहीद स्थल से शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय धुन के साथ हर घर तिरंगा लगाने का आगाज किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा प्रशाली गंगवार पुलिस के जवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहकर शहीदों को नमन किया।

You missed

error: Content is protected !!