रेल से जुड़ी ख़बर है हमें पता था आप पढेंगे जरूर, ठीक से पढ़िए शायद आप जो ढूंढ रहे हैं वो नहीं मिलेगा क्योंकि उस मुद्दे की चर्चा तो कभी की समाप्त हो चुकी है. महराजगंज जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने वाली बात आप सोच रहे हैं तो आप सपना मत देखिए क्योंकि यह सौदा रेलवे के लिए घाटे का सौदा है फिलहाल सौदा घाटे का या मुनाफे का इसकी पुष्टि हम नहीं करते लेकिन इतना जानते हैं कि सौदा घाटे का है. सांसद पंकज चौधरी जिस विषय को लेकर रेल मंत्री से मिले हैं वो पढ़िए-

ये भी पढ़ें- महराजगंज: मेरे पापा मेरे परिवार के लिए सबकुछ हैं, आप ऐसा कुछ न करें – एक बेटी की गुहार

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी ने माननीय रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात की तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की | उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कुछ ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल से पूर्व होता था किन्तु वर्तमान में कुछ स्टेशनों पर इनका ठहराव नहीं हो रहा है, जिससे महाराजगंज की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है |


मंत्री जी ने बृजमनगंज स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस के ठहराव को पूर्ववत किये जाने के लिए पुनः निवेदन किया.इस सम्बन्ध में उन्होने माननीय रेल मंत्री जी को एक पत्र भी दिया.
ये भी पढ़ें- रेप के बाद नग्न तस्वीरों का प्रिंट आउट गाँव में किया चस्पा, पीड़िता दो जिलों के थानों में चक्कर लगाती रही- मुकदमा दर्ज
इसके अतिरिक्त लक्ष्मीपुर स्टेशन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के ठहराव को प्रारंभ किये जाने के लिए निवेदन किया . इस मुलाकात के अवसर पर पंकज चौधरी जी ने कहा कि इन ट्रेनों के वांछित स्टेशन पर रुकने से महाराजगंज के लोगों को रेलवे की आवश्यक सेवा का लाभ मिलेगा, जो महाराजगंज जैसे पिछड़े और सीमावर्ती इलाके में जहाँ सड़क परिवहन अभी इतना विकसित नहीं हुआ है, वहां के लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगा.

इसके अतिरिक्त रेलवे के समस्त मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई, सौहार्दपूर्ण माहौल में अत्यंत प्रीतिपूर्वक बातचीत हुई. मंत्री बहुत धैर्य से समस्त तथ्यों को सुना वहीं बैठे रेलवे अधिकारी से तत्काल समस्त प्रकरणों पर सकारात्मक ढंग से अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश दिया.

You missed

error: Content is protected !!