महराजगंज: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास के कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ता उत्साहित और प्रेरित नजर आए।

“मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने देश के नागरिकों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों का उल्लेख करते हुए आम जनमानस को प्रेरित किया।
केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम आम जनता के दिल की आवाज है। यह कार्यक्रम देशवासियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन चुका है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए संदेशों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि “मन की बात” से प्रेरणा लेकर हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : “One Nation One Election” पर महराजगंज में व्यापारी समागम, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बोले— “समय की मांग है एक साथ चुनाव”

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,परदेशी रविदास, सानंदन पटेल,कृष्ण गोपाल जायसवाल, लालजी गुप्ता,नरेंद्र खरवार, रमेश मोदनवाल,रमेश बर्मा, डाक्टर सूरज सिंह, अश्वनी तिवारी, श्यमनरायन यादव, अशोक पटेल,राजीव द्विवेदी, सुनील कुमार मद्देशिया, भोलू यादव मौजूद रहे।

error: Content is protected !!