Report : Arun Kumar
By : UptvDesk
निचलौल में स्काउट गाइड रैली शुरू, 1000 प्रतिभागियों ने किया मार्च पास्ट
महाराजगंज : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद महाविद्यालय निचलौल में किया गया। कार्यक्रम का समापन 27 नवम्बर 2024 को होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा असिस्टेंट एसएसबी कमांडेड संजीत यादव व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला व अंतराष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, वही गाइड द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर किया, झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है, इसमें बच्चो को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंड एसएसबी श्री यादव ने बताया स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है, जिला मुख्यायुक्त / जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालक ए एल टी उमेश कुमार ने किया, रैली में चोखराज इंटर कालेज सिसवा, जेके मॉन्टेशरी घुघली, प्रेम लाल सिंघानिया सिसव , जीजीआईसी नौतनवा, समेत 25 विद्यालय से टीम में 1000 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला वयस्क संसाधन हरिश्चंद श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉक्टर गोविंद शरण सिंह, शुभ्रा सिंह जायसवल, कमिश्नर गाइड नीलम त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव , डीटीसी दिनदयाल शर्मा, मौसम, शशांक गुप्ता, विनय मिश्रा, केशव तिवारी, सुरेश तिवारी, परमानंद पांडेय, राजन विश्वकर्मा,संजय भारती, देवानंद भारती, रोहन यादव, अटल सिंह समेत 45 यूनिट्स लीडर 30 रैली स्टाफ निचलौल थाना फोर्स मौजूद रहे।