महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा के नेतृत्व में जनपद के कुल 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामसभाओं के लगभग पात्रों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से शत–प्रतिशत लाभान्वित किया जा चुका है।

वही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा मुसहर बाहुल्य ग्रामसभा में मुसहर जाति के परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन में 122, निराश्रित महिला पेंशन में 032 एवं दिव्यांगजन पेंशन में 04 अर्थात कुल 158 लाभार्थी पात्र पाये गये।

ये भी पढ़ें : धीरू सिंह को उप मुख्यमंत्री से मिली प्रशंसा: भाजपा सदस्यता अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जिसका अद्यतन स्थिति अब तक सभी पात्र लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन कर दिया गया है। 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में तीनों प्रकार के पेंशन का कोई मामला अवशेष नहीं पाया गया। साथ ही सम्बन्धित ग्रामसभा के सचिव द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आगे कहा कि यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा। वही पिछले कुछ माह से मुसहर बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा। यह सफलता उसी कड़ी में प्राप्त हुई है।
           
विकासखण्ड वार जाने मुसहर बाहुल्य ग्रामसभाओं की सूची

निचलौल विकासखण्ड क्षेत्र में 27 मुसहर ग्रामसभा है ,  मिठौरा विकासखण्ड क्षेत्र में 01, लक्ष्मीपुर में 02 ग्राम, सिसवा में 04 ग्राम, घुघुली में 01 ग्राम एवं बृजमनगंज में 02 मुसहर बाहुल्य ग्राम है, जिनमें लगभग 1750 परिवार अपना शासन की मंशा अनुरूप जीवन यापन करता है.

You missed

error: Content is protected !!