स्वाथ्य विभाग की जांच में दलाली में लिप्त माया पटेल पटेल, पार्वती, अंतरकला व उषा नामक आशाओ का नाम आया सामने

जिला महिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद बिगड़ा मामला

स्वास्थ्य कर्मी से विवाद करती 24 आरोपित आशा बहुएं

मरीजो की दलाली पड़ी भारी,सीएमएस ने कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र

महराजगंज : जिला महिला अस्पताल पर मरीजो की दलाली में लिप्त आशाओ पर आपके अपने न्यूज़ चैनल “Uptv समाचार” के खबर का बड़ा असर हुआ है.

ये भी पढ़ें : Corruption In Health Department : नाम आशा कार्यकत्री,काम प्राइवेट अस्पतालों के लिए दलाली करना, आप भी जाते हैं महिला अस्पताल तो सावधान हो जाइये

बीते दो दिन पूर्व “Uptv समाचार” ने “नाम आशा कार्यकत्री, काम प्राइवेट अस्पतालों के लिए दलाली करना, आप भी जाते हैं महिला अस्पताल तो सावधान हो जाइये “ नाम से खबर प्रकाशित की थी जिसको आधार बनाकर जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने जांच कराया और जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि बेइलिया मटीहनिया में तैनात आशा माया, महुअवा ढाला में तैनान आशा पार्वती, जडार में तैनात आशा अंतरकला व मुडिला में तैनात आशा उषा” ये आशा बहुए जिला महिला अस्पताल में चौबीसों घण्टे तैनात रहकर जिला महिला अस्पताल को बदनाम करती है और मरीजो को बर्गला – कर प्राइवेट अस्पताल में पहुचा रही है.

सीएमएस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ये आशाए प्राइवेट हॉस्पिटलो के लिए यहा रहकर मरीजो को बर्गलाने का काम करती है.

दलाली में लिप्त आशाओ पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है – सीएमएस

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि “Uptv समाचार” पर खबर चली थी जिसके बाद जांच कराई गई जांच में माया, पार्वती, अंतरकला, उषा नाम की आशाओ का नाम सामने आया है जो केवल कागजो में आशा का काम कर रही है अशल में ये महिला अस्पताल में रहकर प्राइवेट अस्पतालों के लिए दलाली कर रही है इन आशाओं पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है.

You missed

error: Content is protected !!