महराजगंज : भारत – नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल बरगदवा थानाक्षेत्र के एसएसबी रोड पर सघन तलाशी के दौरान पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने NDPS एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.
वही जब बरगदवा पुलिस ने पकड़े गए तस्करों दीपेश गौड़ पुत्र गोरख गौड़ (20) , गणेश यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी बरगदवा की क्राइम हिस्ट्री तलाशना शुरू व पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए अभियुक्त पूर्व में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में दो वर्ष की कारावास की सजा काट चुके है.
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 21 शीशी ओनेरेक्श सिरफ , 100 एमपुल डायजापाम इन्जेक्शन , 146 रैपर ब्यूपरनार्फीन इन्जेक्शन (नूफीन) , 21300 रूपया नेपाली (इक्कीश हजार तीन सौ० नेपाली रूपये) नगद, एक अदद मोबाइल हैण्ड सेट, एक अदद किपैड मोबाइल व एक अदद दो पहिया वाहन बरामद किया गया.