महराजगंज : अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के माध्यम से उसका उद्घाटन होना है। राम मंदिर का उद्घाटन देश के नागरिकों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है क्योंकि यह 500 सालों के इतिहास का परिणाम होगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है खासकर बॉर्डर पर। ड्रोन कैमरे व CCTV के माध्यम से बॉर्डर की निगरानी रखी जा रही है। SSB और डॉग स्क्वायड टीम के साथ निकली संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण अंतिम दौर में, 22 जनवरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा भारत व समूचा उत्तर प्रदेश
अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन के समय आयोजित कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी एस प्रताप कुमार मौके पर पहुंचे। फिजिकल और टेक्निकल सुरक्षा व्यवस्था को साथ-साथ सक्रिय किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए।