भिटौली थानाक्षेत्र के एक गांव में शाम करीब 7 बजे एक शोहदे ने किशोरी पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. तेजाब की छींटों से किशोरी का चेहरा और सीना झुलस गया.

जानकारी के मुताबिक भिटौली थानाक्षेत्र के एक गांव में एक शोहदे ने एक किशोरी पर तेजाब फेंक मौके से फरार हो गया, तेजाब की छींटों से किशोरी का चेहरा व शरीर झुलस गया. वही परिजनों ने किशोरी को नज़दीकी निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जहाँ से उसे गोरखपुर बीआरडी  मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहाँ किशोरी का इलाज़ चल रहा है.

     विवाह की तैयारियों में जुटा था परिवार

जानकारी के मुताबिक किशोरी का विवाह लगभग 15 से 20 दिनों बाद दिसंबर माह में होना तय था, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था. विवाह की तैयारियों की खरीदारी के लिए माँ – बेटी महराजगंज शहर गई थी. वापस लौटने के दौरान किशोरी के साथ घात लगाए युवक ने घटना को अंजाम दिया.

     योजना के तहत शोहदे ने घटना को दिया अंजाम

चश्मदीदों के मुताबिक़ एक युवक काली स्कूटी पर मास्क व हेलमेट पहनकर काफ़ी देरी से किशोरी के घर के इर्द – गिर्द चक्कर काट रहा था साथ ही रेकी कर रहा था. वही जब किशोरी व किशोरी की माँ को आता देख युवक अपने बनाये गए योजना के मुताबिक स्कूटी से तेज़ाब निकाल व हाथो में दस्ताने पहन तैयार हो गया व किशोरी के नजदीक आते ही युवक ने तेजाब की सीसी लेकर झपटा मारते हुए चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब फेंकने से किशोरी का चेहरा व शरीर झुलस गया.

     लड़की की चीख़ – पुकार सुन ग्रामीणों की जुटी भीड़

वही किशोरी के ऊपर तेजाब के छींटे पड़ते ही किशोरी ज्वलन से कराहने लगी. किशोरी की चीख – पुकार सुन ईद – गिर्द के लोग इक्कठा होने लगे. लोगो का भीड़ जुटता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी होते ही दो थानाओ भिटौली व सदर कोतवाली थाना की फ़ोर्स घटनास्थल पर पहुँच जाँच में जुट गई.

 

वही मौके पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया व बताया कि भिटौली थानाक्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी अपनी माँ के साथ महराजगंज बाज़ार से लौट रही थी उसी दौरान एक अज्ञात हेलमेट धारी युवक ने तेज़ाब फेंका जिससे किशोरी झुलस गई. वही स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए अभियोग पंजीकृत की जा रहा है साथ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमो को लगा दिया गया है.

You missed

error: Content is protected !!