सार्वजनिक जगहों पर मंदिरा पीने वाले 11 हजार 954 लोगो के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट व० 290 के तहत की गई कार्यवाही.

महराजगंज जिले में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले शौकीनों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है जिले के चारो सर्किलों में पुलिस ने 11 हजार 954 लोगो के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट व० 290 आईपीसी की धारा में कार्यवाही की है दर्शल जनपद पुलिस ने “ऑपरेशन एंटी चियर्स” के तहत जनपद में खुले जगह पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही की है.

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद के चारों क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले चौक – चौराहा , शराब की दुकानें तथा बाज़ारो का निरीक्षण किया इस दौरान खुले में शराब पीने वाले साथ ही अस्थायी रूप से सड़क पर ठेले/खुमचे लगाने के कारण आवागमन बाधित होने के कारण पुलिस ने जनपद में 11 हजार 954 व्यक्तियों के विरुद्ध “ऑपरेशन एंटी चियर्स” के तहत कार्यवाही की.

जनपद के चारो क्षेत्राधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्रों म
में कुल 11 हजार 954 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई.

सदर क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र के 6169 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की. वही फरेंदा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 1992 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हुई , नौतनवां क्षेत्राधिकारी ने अपने क्षेत्र के 1574 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की तथा निचलौल क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 2219 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट / 290 भादवि के तहत कार्यवाही हुई.

You missed

error: Content is protected !!