विकास तिवारी : गोरखपुर

गोरखपुर : सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रघुआडीह निवासी 24 मुकदमों का अभियुक्त जो सीधे साधे भोले – भाले लोगों का एटीएम बदलकर रुपए निकालने का कार्य वर्षों से करता रहा जिसके खिलाफ पहला मुकदमा 2016 में संतकबीर नगर जनपद में दर्ज किया गया था जो अब तक 22 बार जेल जा चुका है जो पेशेवर एटीएम बदलकर रुपए हड़पने वाले अभ्यस्त अपराधी को सिकरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

ये भी पढें : महराजगंज : सामुदायिक शौचालय में नियुक्त महिला के दुर्व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने की शिकायत, नए नियुक्ति की मांग

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ऐसे पेशेवर के गिरफ्तारी होने से कुछ हद तक जालसाजी जैसे घटनाओं में अंकुश लगेगा लेकिन ऐसे पेशेवर जालसाज के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर 14 ए के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी. जिससे एटीएम बदलकर 2 दर्जन से अधिक लोगों का रुपया हड़प कर अकूत संपत्ति इकट्ठा किया है जिसकी संपति जप्त किया जा सके. उक्त के खिलाफ सिकरीगंज थाने में मु0अ0सं0 297/2022 धारा 406,420 भादवि से पंजीकृत किया गया था.

ये भी पढें : महराजगंज : डीएम के कड़े तेवरों से जिले में हलचल, 10 सचिवों पर गिरी गाज

गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, उ0नि0 चन्दन कुमार सिंह, उ0नि0 अशोक दीक्षित, का0 आनन्द यादव तथा का0 दिनेश शाह ने मु0अ0सं0 297/2022 धारा 406,420 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार दूबे उर्फ छोटू उर्फ बिहारी दूबे पुत्र अरविन्द दूबे निवासी रघुआडीह माल्हनपार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को हिरासत में लिया अभियुक्त के कब्जे से चार अदद् एटीएम, दो अदद् मोबाईल फोन, एक अदद् देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया.

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व मु0अ0सं0 300/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

You missed

error: Content is protected !!